बुलढाणामुख्य समाचार

इस बार दुर्गोत्सव में न डीजे, न गुलाल

पुलिस के निर्देशों पर मंडलों का लगा ध्यान

बुलढाणा /दि.12– गणेशोत्सव के उपरान्त अब दुर्गोत्सव की गहमागहमी शुरु हो गई है तथा दुर्गोत्सव को देखते हुए बुलढाणा ग्रामीण पुलिस के थानेदार द्बारा दुर्गा स्थापना व विसर्जन यात्रा में अबीर गुलाल ना उडाने तथा डीजे का प्रयोग नहीं करने के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए है. जिसके चलते क्षेत्र के सभी दुर्गोत्सव मंडलों का ध्यान पुलिस की ओर से जारी किए जाने वाले निर्देशों की ओर लगा हुआ है.
बता दें कि, बुलढाणा ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 39 गांवों में 27 दुर्गोत्सव मंडलों द्बारा दुर्गादेवी की स्थापना की जाती है. ऐसे में गणेशोत्सव की तरह दुर्गोत्सव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इस बात के मद्देजनर बुलढाणा ग्रामीण पुलिस स्टेशनों में सभी दुर्गोत्सव मंडलों व गांव के पुलिस पाटिलों की आज बैठक बुलाई गई और इन सभी का थानेदार गरुड द्बारा मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि, किसी भी शोभायात्रा में गुलाल व डीजे का बिल्कुल भी प्रयोग ना किया जाए और शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गोत्सव मनाया जाए.

Related Articles

Back to top button