अमरावतीमुख्य समाचार

इस बार लाईसेन्स शुल्क में कोई वृध्दि नहीं

शराब निर्माताओें व विक्रेताओें को बडी राहत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – कोरोना की वजह से गत वर्ष पूरा व्यवसाय डूब गया था. इस बात के मद्देनजर सरकार ने वर्ष 2021-22 में देशी व विदेशी शराब उत्पादक कारखानों, वाईन शॉप व परमीट रूम आदि के लाईसेन्स शुल्क में कोई वृध्दि नहीं करने का निर्णय लिया है, और पिछले वर्ष की शुल्क दरें ही जारी वर्ष में भी जारी रहेगी. जिससे शराब उत्पादकोें व विक्रेताओं सहित परमीट रूम संचालकों को राहत मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि, प्रति वर्ष लाईसेन्स शुल्क में सामान्य तौर पर 10 से 15 फीसद वृध्दि की जाती है और प्रतिवर्ष देशी व विदेशी शराब का उत्पादन करनेवाले कारखाना संचालकों, होलसेल व फुटकर विक्रेताओें तथा परमीट रूम व वाईन शॉप संचालकोें को अपने लाईसेन्स का नूतनीकरण करवाना पडता है. वर्ष 2020 में पूरा साल कोरोना से प्रभावित रहा और लॉकडाउन की वजह से

अमरावती शहर के लिए आबकारी दरें

वाईन शॉप (एफएल-2) – 5 लाख 97 हजार 715
परमिट रूम (एफएल-3 व 4) – 5 लाख 31 हजार 300
देशी दारू (सीएल-3) – 3 लाख 32 हजार 065
बीयर शॉपी – परमीट रूम व बार के लाईसेन्स शुल्क का 35 फीसदी

Back to top button