इस वर्ष दिव्यांगों पर मनपा खर्च करेगी 2.50 करोड रुपए
गत वर्ष की तुलना में 50 लाख रुपए से फंड बढाया गया
* अप्रैल माह में 28.50 लाख रुपए हो चुके खर्च
अमरावती /दि.31- स्थानीय महानगरपालिका द्बारा दिव्यांगों के कल्याण एवं पुनर्वसन हेतु विगत आर्थिक वर्ष के दौरान 1.75 करोड रुपयों की आरक्षित निधि का प्रावधान करते हुए हकीकत में इस कार्य पर 2 करोड रुपए खर्च किए गए थे. वहीं जारी वर्ष में दिव्यांगों हेतु 50 लाख रुपए का फंड बढाते हुए 2.25 करोड रुपयों की आरक्षित निधि का प्रावधान किया गया है. वहीं अनुमान जताया गया है कि, जारी आर्थिक वर्ष में दिव्यांगों से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर 2.50 करोड रुपए की निधि खर्च होगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया कि, जारी वर्ष में 1 अप्रैल से अब तक दिव्यांगों हेतु चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर 28.50 लाख रुपए खर्च हो चुके है. वहीं आगामी 10 माह में करीब 2.20 करोड रुपए खर्च करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके साथ ही आयुक्त आष्टीकर ने अमरावती मनपा क्षेत्र में रहने वाले सभी दिव्यांगों से उनके लिए मनपा द्बारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन किया है.