अकोलामुख्य समाचार

‘उन’ दो तेंदुओं की मौत करंट लगने से ही हुई थी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयी जानकारी

अकोला प्रतिनिधि/दि.२– विगत दिनों पातूर तहसील के आलेगांव वन परिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत पिंपलखुटा परिसर में दो तेंदुओं की मौत बिजली का करंट लगने की वजह से ही हुई थी. ऐसा इन दोनों तेंदुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है. साथ ही इस रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि, दोनों तेंदुओें की मौत कुछ घंटों के अंतराल पर हुई थी. बता दें कि, विगत 24 दिसंबर को पिंपलखुटा परिसर में विद्युत खंभे के पास दो तेंदुए मृतावस्था में पाये गये थे. पास ही एक नेवला भी मृत पडा हुआ था. जिससे यह प्राथमिक अनुमान लगाया गया कि, संभवत: ये तेंदुए नेवले का शिकार करने हेतु यहां पहुंचे और विद्युत खंभे में प्रवाहित होनेवाले बिजली के करंट के संपर्क में आकर उनकी मौत हुई. किंतु फिर भी कहीं यह शिकार का मामला तो नहीं. इस बात को ध्यान में रखते हुए वनविभाग ने अपनी जांच शुरू की. लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि, दोनोें तेेंदुओं की मौत बिजली के खंभे से करंट लगने की वजह से ही हुई थी.

Related Articles

Back to top button