मास्क नहीं बांधनेवाले चढ़े मनपा के रडार पर
-
बुधवार की सुबह से मनपा की १५ लोगों की टीम कर रही कार्रवाई
-
३० लोगों पर की गई दंडात्मक कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २३– कोरोना महामारी शहरवासियों को कहर बरपाने का काम कर रही है. लेकिन शहरवासी बेफ्रिक और मनमाने ढंग से काम कर रहे है. कोरोना के चलते शहर के हालात काफी चिंताजनक होते जा रहे है. जिसके चलते जिला, पुलिस, स्वास्थ्य और मनपा की टीम ने कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के लिए बनाई गई गाइड लाईन का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया है. बुधवार को मनपा प्रशासन की १५ लोगों की टीमों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में मास्क नहीं बांधनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का सिलसिला आरंभ किया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार मनपा प्रशासन के जोन नं.५, जोन नं.१ और जोन नं.३ के कुल १५ लोगों की टीम अलग-अलग क्षेत्र में मास्क नहीं बांधनेवालों को रडार पर ले रही है. शहर के ट्रेजरी कार्यालय, कामगार कल्याण, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर एवं बाहरी हिस्से, आरटीओ चौक, सुपरस्पेशालिटी अस्पताल परिसर एवं बाहरी क्षेत्र सहित अन्य इलाको में कार्रवाई की जा रही है. सुबह १० बजे से यह कार्रवाई चल रही है. अब तक ३० लोगों पर मास्क नहीं बांधने के चलते दंडात्मक कार्रवाई की गई है. इस टीम के प्रमुख अरूण तिजारे ने बताया कि लोग बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे है. ना ही मास्क का उपयोग कर रहे है और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर आ रहे है. इसलिए मनपा प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई करने का सिलसिला आरंभ किया गया है.