अमरावतीमुख्य समाचार

मास्क नहीं बांधनेवालों पर कल से होगी कार्रवाई

शहर के १० स्थलों पर प्रशासनिक दलों की होगी पैनी नजर

परतवाड़ा/दि.२५– जुड़वां शहर में २६ सितंबर से बगैर मास्क के घूमनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाईयां की जाएगी. यह जानकारी उपविभागीय अधिकारी संदीप अपार ने दी. एसडीओ अपार ने बताया कि शहर सहित ग्रामीण इलाकों में कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके लोगबाग चेहरे पर मास्क बांधते हुए नजर नहीं आ रहे है. इसीलिए अब लोगों को मास्क बांधना अनिवार्य होने की बात समझाने के लिए शहर के १० स्थानों पर प्रशासन की विशेष टीम की ओर से कार्रवाई की जाएगी. पत्र परिषद में वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. जाकीर ने बताया कि परतवाड़ा के कुटिर अस्पताल में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर उपचार के लिए वैद्यकीय टीम तत्पर रहने की जानकारी दी गई.

Back to top button