मुख्य समाचारविदर्भ

जिन्हें सत्ता दी, उन्होंने ही कांग्रेस को धोखा दिया

नाना पटोले का पवार पर पलटवार

नागपुर/प्रतिनिधि दि.10 – विगत दिनों राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने कहा था कि, कांग्रेस की अवस्था उत्तर प्रदेश के उस जमीनदार की तरह हो गई है, जो अपनी हवेली की छत पर खडे होकर आसपास की पूरी हरियाली को अपनी संपत्ति समझता है. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, अव्वल तो कांग्रेस ने कभी जमीनदारी नहीं की, बल्कि कई लोगों को जमीन रखवाली के लिए दी और उन लोगों ने रखवाली के लिए दी गई जमीन ही चुरा ली. शायद यह बात शरद पवार बेहतर तरीके से जानते हो. इसी वजह से वे कांग्रेस की अवस्था को लेकर जमीनदारी का उदाहरण दे रहे है.
शरद पवार के वक्तव्य पर जवाब देते हुए नाना पटोले कहा कि, कांग्र्रेस ने जिन्हें सत्ता देकर बडा बनाया, उन्होंने ही आगे चलकर कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया. साथ ही बेवजह के वक्तव्य देकर कांग्रेस का मनोबल तोडने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके वर्ष 2024 मेें कांग्रेस का ही प्रधानमंत्री होगा. उन्होंने यह भी कहा कि, शरद पवार एक बडे नेता है. अत: उनके बारे में वे बोलना टालते है. किंतु इस बार पवार ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बयान दिया है. अत: पार्टी प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते जवाब देना जरूरी है.

Back to top button