रेमडेसिविर की कालाबाजारी करनेवालों को मिले पुलिस कस्टडी
शिवसेना महानगरप्रमुख पराग गुडधे ने की सीएम ठाकरे से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – गत रोज अमरावती में कुछ सरकारी डॉक्टर, नर्स तथा वॉर्ड बॉय रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रंगेहाथ पकडे गये. जिसमें से एक आरोपी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने की वजह से पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के लिए एमसीआर मांगा. जबकि एक पॉजीटीव आरोपी को छोडकर अन्य पांच आरोपियों का पीसीआर मांगा जाना था. क्योंकि सभी आरोपी अलग-अलग स्थानों से वास्ता रखते है. अत: इस मामले में लिप्त रहनेवाले कोविड निगेटीव आरोपियोें को एमसीआर की बजाय पीसीआर में रखा जाना चाहिए. ऐसी मांग शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे द्वारा मुख्यमंत्री के नाम भेजे गये पत्र में की गई है.
इस पत्र में कही गया कि, विगत दिनों नयन लुणिया अपहरण कांड में पकडे गये दो आरोपियों में से एक आरोपी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी. जिसे आयसोलेशन में रखा गया था. वहीं दूसरे आरोपी का पीसीआर मांगा गया था. ऐसा ही इस मामले में भी होना चाहिए था और कोविड निगेटीव रहनेवाले पांच आरोपियों का पीसीआर मांगा जाना चाहिए था, ताकि इस पूरे रैकेट का जल्द से जल्द पर्दाफाश हो सके. ऐसे में यह जरूरी है कि, पुलिस प्रशासन द्वारा इन सभी पांच आरोपियों के लिए पीसीआर की मांग की जाये.