अमरावतीमुख्य समाचार

मंडप व्यवस्थापन समिति की अंतिम बैठक में उमडे हजारों सेवाधारी

राजकमल चौक स्थित शिवमहापुराण के मुख्य कार्यालय में हुई बैठक

अमरावती /दि.14– हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भानखेड रोड स्थित हनुमान गढी में परसो 16 दिसंबर से आयोजित होने जा रही शिवमहापुराण कथा के संदर्भ में आज मंडप व्यवस्थापन समिति की अंतिम बैठक राजकमल चौक स्थित मुख्य कार्यालय में संपन्न हुई. जिसमें समिति के हजारों महिला व पुरुष सेवाधारियों की उपस्थिति रही. इस बैठक में कार्यक्रम स्थल पर सेवा देने के उद्देश्य से प्रत्येक सदस्यों को पहचान पत्र देने के बारे मेें अंतिम निर्णय लिया गया और प्रत्येक सदस्य को दिए गए कोड नंबर के अनुसार आईडी कार्ड का वितरण का निर्णय लिया गया. जिसके लिए सभी सदस्यों को कल दोपहर दो बजे हनुमान गढी में उपस्थित रहने हेतु कहा गया. इसके साथ ही इस बैठक में उपस्थित विधायक रवि राणा ने कहा कि, कल 15 दिसंबर को जिला स्टेडियम से निकलने वाली मंगल कलश यात्रा में शामिल होने वाली सभी महिलाओं व युवतियों को जिला स्टेडियम पर ही विविआईपी गोल्डन पास वितरीत की जाएगी.
इस बैठक में नीलकंठ कात्रे, समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया, सुनिल राणा, मिरा कात्रे, अनुपमा राणा, ज्योती सैरीसे, सुमती ढोके, विनोद गुहे, विरेंद्र उपाध्याय, अजय मोरया, चंदा लांडे, सुधा तिवारी, सारीका मिश्रा, मित्तल तिवारी, अंजाबराव पडोले, अनुपमा खंडेलवाल, आशिष महाजन, संतोष साहु, अशोक जाजु, दिपेश मिश्रा, काजल तिवारी, किरण वैष्य, मिनाक्षी जैन, सुरज मिश्रा, पुजा खंडेलवाल, प्रगती बोज्जे, प्रिती मकवाना, प्रगती ढोले, राज तिवारी, सरीता भारा, श्वेता मिश्रा, श्याम शर्मा, उज्वला पांचडे, वर्षा चांडक, योगीता दिदि, अमित मंत्री, साहील खंडेलवाल, बबीता अजबे, जयश्री चांडक, कल्पना शर्मा, आनंद जयस्वाल, राकेश चौबे, अर्चना तालन, नंदा सावदे, जया तेलखडे, समिक्षा गोटेफोड, निता खडसे, रेखा संभे, मुकेश वासेवाय, सिध्दी विनायक धानोरकर, संतोषसिंग ठाकुर, कविता पालीवाले, मनोहर भोपले, योगीता भद्रे, सिमा पच्चीवार, आचल कलंत्री, अंजली सुर्यवंशी, चंदन सुर्यवंशी, जिग्नेश ठवकर, विनिता साहु, विद्या तिवारी, संगिता कालपांडे, निता खडसे आदि सहित अनेकों महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button