पुणे दि.19– आम तौर पर मरीज के पित्ताशय के 10-15 पत्थर, खडे निकलते हैं. किंतु पुणे की 30 वर्षीय महिला के पित्ताशय से एक हजार से अधिक पत्थरीले टुकडे निकाले जाने की दुर्लभ शस्त्रक्रिया दुरबीन से की गई. सर्जन डॉ. शशांक शाह ने बताया कि यह पेचिदा ऑपरेशन था. इसे सफल किया गया. देश में ऐसे ऑपरेशन गिनती के ही हुए हैं.
कविता (बदला हुआ नाम) को गर्भधारण दौरान पेट में पेट दर्द होता था. सोनोग्राफी करने पर सिस्टिक डक्ट के रुप में जाने जाते पित्त-मूत्रपिंड भाग में बडे प्रमाण में पत्थर रहने का पता चला. गर्भवती होने से प्रसूति तक उसकी शल्यक्रिया स्थगित की गई. हाल ही में डॉ. शाह ने केवल 20 मिनट के ऑपरेशन से महिला के पेट से 1 और 2 मिमी के हरे, पीले खडे निकाले. ऑपरेशन के 20 घंटे बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वह अपने नवजात को स्तनपान भी करवा सकी है.