हजारों दौडे, राजन यादव और साक्षी ने जीते टूविलर
तीसरी राज्यस्तरीय अटल दौड हॉफ मैराथन उत्साह से
* तुषार भारतीय मित्र परिवार का आयोजन सफल
* लाखों के नगद पुरस्कार हाथों हाथ वितरीत
अमरावती/दि.25 – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री रहे भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती उपलक्ष्य आयोजित अटल दौड को पुन: जोरदार प्रतिसाद मिला. विभिन्न समूह में कुल 3457 स्पर्धक दौडे. 21 किमी हाफ मैराथन में नागपुर के राजन यादव पुरुष गट में अव्वल रहे. उन्होंने टीवीएस स्पोर्ट बाइक जीती. उसी प्रकार लडकियों में सातारा की साक्षी जडलाय ने 21 किमी दौड स्पर्धा जीतकर ज्यूपिटर मोपेड अपने नाम की. मान्यवरों के हस्ते 13 समूह में सकुशल संपन्न स्पर्धा के विजेताओं को हाथों हाथ नगद पुरस्कार प्रदान किये गये. तुषार भारतीय मित्र परिवार का आयोजन जोरदार, शानदार रहा. शहर के गणमान्य सहित पुलिस महकमा, खेल विभाग और संस्थाओं का योगदान आयोजन को सफल बना गया.
* डॉ. राठी ने दिखाई झंडी
आज तडके 6.15 बजे पहली 21 किमी की दौड को केसरिया झंडी दिखाकर मान्यवरों ने स्पर्धा का प्रारंंभ किया. इसके पश्चात थोडे-थोड अंतराल पर महिला 21 किमी, पुरुष 10 किमी, महिला 10 किमी और अंडर-16, अंडर-14 समूह की दौड शुरु की गई. मुख्य आयोजक तुषार भारतीय, गेल इंडिया के प्रा. रवि कोल्हे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रशांत शेगोकार प्रा. अतुल पाटिल, पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, रेखा भूतडा, सुनंदा खरड, रश्मी नावंदर, ऋषि खत्री, लता देशमुख, प्रणित सोनी, डॉ. श्याम राठी, डॉ. अजय कांत, डॉ. मिलिंद पाठक आदि ने झंडी दिखाकर स्पर्धा का प्रारंभ किया.
* यह रहा रुट
दशहरा मैदान से प्रारंभ दौड के लिए राजापेठ, कंवर नगर, फरशी स्टॉप, दस्तूर नगर, यशोदा नगर, कांग्रेस नगर, बियाणी चौक, वेलकम प्वॉईंट, पंचवटी, राठी नगर, शेगाव नाका, विलास नगर, चौधरी चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट, गांधी चौक, भूतेश्वर, रवि नगर, सातुर्णा चौक, साई नगर, बेनाम चौक, नवाथे चौक आदि से होते हुए दशहरा मैदान रखा गया था.
* इन्होंने दिया योगदान
अटल दौड को सफल बनाने अनेक व्यक्तियों और संस्थाओं का योगदान प्राप्त हुआ. जिसके कारण 3457 से अधिक स्पर्धक विभिन्न गुट में सहभागी हुए. स्पर्धकों को टी-शर्ट, फिनिशर्स मेडल, सर्टिफिकेट, अल्पोहर आदि सुविधाएं दी गई. स्पर्धा यशस्वी करने सचिन मोहोड, तुषार चौधरी, अखिलेश किल्लेदार, निरंजन दुबे, अंकेश गुजर, प्रदीप सोलंकी, सुरज जोशी, राजेश जगताप, संगम गुप्ता, आकाश वाघमारे, बंडू विघे, शुभम वैष्णव, भूषण हरकूट, कवल पांडे, हेमंत मालवीय, जीतू भुजबल, योगेश उघडे, विनोद बाबूलकर, विकास देशमुख, गोपाल भरणे, वंदना इंगोले , पुष्पा लंगडे , पूजा लडके, माला दलवी, डॉ. खुशाल अलसपुरे, नितीन पोटे, मंगेश व्यवहारे, संजय मुचलंबे, नीता शेंडे, यादव सर, नितीन पोटे, नीरज डाफ, रसिक वर्हाडे सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने गत पखवाडे भर में अथक परिश्रम किया.
* विविध वयोगटातील विजेता
अंडर-14 वर्ष लडके-3 किमी – प्रद्युम्न राऊत, कपिल हटकर, सनम बोधडे, सुमित चव्हाण, सोहम जाधव.
अंडर-14 वर्ष लडकियां-3 किमी – ईश्वरी कालमेघ, यशस्वी राठोड, संस्कृति पलसपगार, मनवा ढोबले, नंदिनी सावरकर.
अंडर-16 वर्ष लडके-5 किमी – अनिकेत जंगले, प्रणय राठोड, अभय इंगले, उमेर खान, हरीश खिल्लारे, नुमान शहा.
अंडर-16 वर्ष लडकियां-3 किमी – जानवी बावणे, हिमांशी बावणे, सालिया खान, ऋतिका नंदेवार, स्नेहा चौधरी, साक्षी मून.
अंडर-20 वर्ष लडके-8 किमी – समित टाके, प्रणय माहुले, कार्तिक चव्हाण, ऋषिकेश वावरे, मनीष फाटे, अनिल जाधव.
अंडर-20 वर्ष लडकियां-5 किमी – मिताली भुयार, अंजलि मडावी, पायल मडगे, नंदिनी जाधव, राधा नाकतोडे, मीनाली धारपाटे.
40 वर्ष से अधिक पुरुष-5 किमी – भास्कर कांबले मल्लिकार्जुन पारडे, अर्जुन सालवे, प्रमोद उरकुडे, पवन प्रजापति, संतुलिवा वार्डे, 40 वर्ष से अधिक महिला-5 किमी – प्रमिला लामकाने, प्रतिभा नाडकर, श्रद्धा भोयर, शिल्पा थोरात, वैशाली ढोबले, प्रीति धांदर.
खुला वर्ग महिला/पुरुष (रन फॉर फन) 3-किमी – जय पंचबुद्ध, कृष्णा योगी, निर्भय दुर्वे, जगदीश सनके, तेजस भिलावेकर, परमेश्वर सुरोशे, प्रगती तापकिरे.
खुला वयोगट पुरुष 10 किमी – बबलू चव्हाण, अतुल बर्डे, अजित बेंडे, रामेश्वर पुंजाल, मनीष पाटे, ईश्वर झिरवार.
महिला 10 किमी – रिया दोहतरे, आरती भगत, पूजा पंचबुद्धे, सलोनी तन्हाले, सुचिता वलसे, विनिता पाल.
* हॉफ मैराथन के अव्वल धावक
पुरुष 21 किमी – राजन यादव, प्रधान किरोलकर, कालिदास हिरवे, लीलाराम नारर्वे, दयाराम गायकवाड, येनदास वसिव.
महिला 21 किमी – साक्षी जडियाल, प्राजक्ता गोडबोले, प्रियांका ओकसा, स्वाती पंचदुधे, अदिति मेटकर, सरोज सूर्यवंशी.
* 500 पुलिस कर्मियों और वॉलेंटीयर्स का प्रबंध
स्पर्धा के लिए बाहरगांव से आये धावकों हेतु निवास और भोजन का प्रबंध करने के साथ मार्ग में भी उनके लिए एनर्जी ड्रिंक और अल्पोहार, शुद्ध पेयजल, दवाएं, बिस्किट, पेनकीलर स्प्रे आदि का प्रबंध तुषार भारतीय मित्र परिवार ने किया था. यातायात पुलिस कर्मियों के साथ ही कुल 500 लोगों का बंदोबस्त संपूर्ण मार्ग में किया गया. जिससे अमरावती की पहचान बन रही अटल दौड मेगा सक्सेस रही.