अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे विमानतल को उड़ाने की धमकी

वरिष्ठ महिला गिरफ्तार

पुणे/दि.4- यहां के अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर दिल्ली की फ्लाइट लेने आयी बुजुर्ग महिला ने विमानतल को बम से उड़ा देेने की बात की. जिससे वहां अधिकारियों और यंत्रणा में खलबली मची. पुलिस ने उचित सावधानी रखते हुए महिला को डिटेन किया. उसका नाम नीता प्रकाश कृपलानी है. 72 साल की नीता गुडगांव एमआइडीसी की रहने वाली है. सीआइएसएफ की महिला सिपाही दीपाली झावरे (33) ने उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार नीता कृपलानी फ्रिस्किंग बूथ में पहुंची. उस समय सीआइएसएफ के अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. अचानक नीता ने कहा ‘मेरे चारों तरफ बम लगा है’ ऐसी बात कहकर खलबली मचा दी. सीआएएसएफ जवान घबरा गए. सावधानी से उनकी तलाशी ली गई. जिसमें महिला का दावा झूठा निकला. उन पर झूठी जानकारी देने के कारण भादवि धारा 505 और 182 के अनुसार कार्रवाई की गई. उपनिरीक्षक एस.करपे आगे जांच कर रहे हैं.
देश के गृह मंत्री अमित शाह 5 और 6 अगस्त को चीनी महासंघ के कार्यक्रम हेतु यहां आ रहे हैं. पुणे पुलिस ने तगड़ा सुरक्षा इंतजाम किया है.

Related Articles

Back to top button