अमरावतीमुख्य समाचार

ठंडी में मद्यपान से दिल को खतरा!

अल्कोहोल का सीधे दिल पर परिणाम

अमरावती/दि.7- जैसे-जैसे ठंड का असर बढता है, वैसे-वैसे शराब पीने के शौकीन लोग मद्यपान के लिए विभिन्न तरीके आजमाते है और शराब पार्टियों का नियोजन भी करते है. एक तरह से ठंडी और मद्यपान कुछ लोगों के लिए समीकरण ही हो गये है, क्योंकि कडाके की ठंड में शराब का सेवन करने से शरीर में गर्मी का ऐहसास होता है. किंतु ऐसा करने से शरीर में तापमान कम होता है और लगातार शराब का सेवन करने से उसका सीधा परिणाम हृदय पर हो सकता है. ऐसा डॉक्टरों का कहना है. हृदय के स्नायू पर अल्कोहोल का सीधे विषैला प्रभाव होने के चलते हृदय अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर सकता और हृदय बंद पडने के साथ ही हृदय विकार का झटका भी आ सकता है. अत: ठंडी के दिनों में अपने दिला का ख्याल रखने हेतु शराब का सेवन करना टाला जाना चाहिए. साथ ही रक्तदाब व रक्तशर्करा के स्तर की समय-समय पर जांच भी करवानी चाहिए.

*किस माह में किस शराब की कितनी बिक्री(लीटर में) ?

महिना
अप्रैल
मई
जून
जुलाई
अगस्त
सितंबर
अक्तूबर
नवंब

– देशी दारू

5,22,969
10,73,169
13,36,325
12,75,534
12,94,918
12,09,130
13,99,693
1,58,795

-विदेशी दारू
2,21,304
2,87,878
3,48,750
3,68,290
3,51,568
3,42,960
3,64,057
3,95,557

-बीयर
1,27,254
1,75,702
2,13,399
2,06,560
1,83,523
1,76,832
1,96,077
2,01,067

– वाईन
1,030
1,155
2,469
2,351
3,361
3,281
3,498
3,786

* लगातार पसीना आना है खतरनाक

ठंडी के दिनों में यदि ज्यादा पसीना आता है और लगातार पसीना निकलता है, तो यह हृदयविकार का लक्षण हो सकता है. अत: इसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. अन्यथा समस्या और अधिक गंभीर हो सकती है. साथ ही ठंडी के दिनों में शरीर को गर्म रखने के लिए शराब का सेवन करना बिल्कुल भी टालना चाहिए.

* शरीर के लिए हानिकारक है अल्कोहोल

इन्सानी शरीर के लिए अल्कोहोल पूरी तरह से खतरनाक व हानिकारक है. हृदय की मांसपेशियों पर अल्कोहोल का सीधे तौर पर विषैला प्रभाव पड सकता है. अत: जहां तक संभव हो, शराब का सेवन करना टाला जाना चाहिए. साथ ही ठंडी के मौसम में शरीर का बेहतर तरीके से ख्याल रखा जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button