अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खेत के विवाद में मारपीट कर जान से मारने की धमकी

खामगांव/दि.6 – रिश्तेदारी में रहने वाली खेती को लेकर पुराने विवाद के चलते एक व्यक्ति के साथ फावडे से मारपीट करते हुए उसे जान से मार देने की धमकी दी गई. तहसील के जयपुर लांडे गांव में सोमवार की शाम 5.45 बजे घटित इस घटना में शहर पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में जयपुर लांडे गांव निवासी संतोष भीमराव मुंढे (36) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, वह सोमवार की शाम जिला परिषद शाला के पास खडा था. तभीउसके रिश्ते में रहने वाले रवि सुरेश मुुंढे ने उसके साथ गालीगलौज की. जिसे लेकर टोके जाने पर रवि मुंढे ने उसके सिर पर फावडा दे मारा. साथ ही सुरेश भीमराव मुंढे (60) व अजय सुरेश मुंढे (26) ने उसके साथ लात-घुसों से पिटाई की. साथ ही तीनों बाप-बेटे ने मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 324, 323, 504, 506 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button