महाराष्ट्रमुख्य समाचार

समीर वानखेडे को जान से मारने की धमकी

मामले की सघन जांच शुरु

मुंबई दि.12– भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी व नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के पूर्व झोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को बांग्लादेश में रहने वाले एक इंस्टाग्राम अकाउंट धारक द्बारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के चलते मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है इस मामले में गोरेगांव पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल चेन्नई में पोस्टिंग पर रहने वाले समीर वानखडे को विगत सोमवार एक इंस्टाग्राम युझर की ओर से संदेश आया. खुद को बांग्लादेश के राणीगंज का रहने वाला बताते हुए उस व्यक्ति ने वानखेडे के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद वानखेडे ने मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर को ई-मेल भेजते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गोरेगांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की.

Back to top button