अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

लैंगिक शोषण कर फोटो वायरल करने की धमकी

अकोला/दि.13 – अपने साथ काम करने वाली महिला के कुछ अश्लिल फोटो निकालकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए चौकीदार युवक ने महिला से सोने के दागिने हासिल किए तथा पैसों का तगादा लगाते हुए जबरन लैंगिक शोषण भी किया. इससे तंग आकर 34 वर्षीय महिला ने जहीरीली दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस मामले में सिविल लाईन पुलिस ने कैलास अशोक धाबे (24) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

Back to top button