अमरावतीमुख्य समाचार

विभागीय आयुक्त पर दस्तावेज फेंककर देख लेने की धमकी

  • अकोट निवासी विजय थोरात ने बॉडी गार्ड के साथ भी धक्कामुक्की की

  • सरकारी काम में बाधा डालने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि. ७ – विभागीय आयुक्त पियुष सिंह के कक्ष मेें घुसकर एक व्यक्ति ने सीधे विभागीय आयुक्त पर दस्तावेज फेंककर देख लेने की धमकी दी, इतना ही नहीं तो उनके सुरक्षा गार्ड को गालियां देते हुए धक्कामुक्की कर सरकारी काम में बाधा निर्माण करने का प्रयास किया. इस आरोपी के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. जानकारी के मुताबिक अकोला जिले के अकोट तहसील अंतर्गत अशोक नगर निवासी विजय सुदाम थोरात अपने किसी सरकारी काम के चलते विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचा और विभागीय आयुक्त के कक्ष में पहुंचने के बाद उसने आव देखा ना ताव तथा सीधे विभागीय आयुक्त पियूष सिंह पर फेंक दिये. साथ ही पियुष सिंह मैं तुम्हें देख लूंगा इस लहजे में धमकी देते हुए विभागीय आयुक्त के अंगरक्षक व पुलिस काँस्टेबल सचिन राठोड के साथ धक्कामुक्की करते हुए उन्हें भी गालियां दी. पश्चात इस मामले में संभागीय आयुक्त पियुष qसह के स्वीय सहायक रqवद्र मोहोड ने गाडगेनगर थाना पुलिस में आरोपी विजय थोरात के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा निर्माण करने को लेकर शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर गाडगेनगर थाना पुलिस ने विजय थोरात के खिलाफ दफा ३५३, ५०४, ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया और पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. गाडगे के पुलिस उपनिरीक्षक गणेश अहिरे मामले की तहकीकात कर रहे है. फिलहाल आरोपी को हिरासत में नहीं लिया जा सका हैं.

cp-piyush-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button