अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व नगराध्यक्ष लल्लूप्रसाद दीक्षित को जान से मारने धमकी

लल्ला गैंग ने दी फ़ोन पर चेतावनी

परतवाड़ा/अचलपुर दि. 18 – कल 17 जून गुरुवार की शाम 7.30 बजे के दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वर्तमान नगरसेवक एवं पूर्व नगराध्यक्ष लल्लूप्रसाद (कल्लू महाराज ) दीक्षित को जान से मारने की धमकी दी गई.फ़ोन करनेवाले ने स्वयं का नाम लल्ला ठाकुर बताया है.नित्य की भांति कल लल्लूप्रसाद अपना नगर पालिका का कामकाज निपटाकर बुंदेलपुरा स्थित अपने निवास पर पहुंचे ही थे.अचानक तभी मोबाइल की रिंग बजी .पहले इसमें रिंग बजने के बाद फ़ोन कट गया.जब दुबारा बात हुई तो कॉलर ने पूछा कहा है तू, महाराज ने कहां – घर पर.फिर कॉलर ने कहा, रुक वही आता हूँ…इसके बाद फ़ोन पर जान से मारने की धमकी और ढेरों गंदी गालियां भी दी गई.अकस्मात हुए इस धमकी मामले से पूर्व नगराध्यक्ष और कांग्रेसी नेता कल्लू भैय्या आहत हो गए.उन्होंने तत्काल पुलिस स्टेशन अचलपुर में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस थाने में से जिस नंबर से फोन किया गया था,उसी नंबर को फ़ोन मिलाया गया.पुलिस ने संबंधित कॉलर से बात की.पुलिस की बात का ब्यौरा नही मिल सका है अलबत्ता यह जरूर मालूम पड़ा कि कॉलर ने किसी पारडे नामक व्यक्ति के मोबाइल से फ़ोन किया था.पारडे यह परतवाड़ा के कैकाडीपुरा का निवासी बताया जाता है.गुजरी बाजार की एक देशी-विदेशी शराब की दुकान में पारडे काम करता है.पुलिस जब पारडे की तलाश में गई तो वो घर और दुकान दोनों जगह नही मिला.पारडे कही बाहर गया यह मालूम पड़ा.बहरहाल पुलिस इस मामले में तेजी से खोजबीन कर रही है.
 इस मामले में खुद लल्लूप्रसाद दीक्षित ने प्रस्तुत प्रतिनिधि को बताया कि वो लल्लन गैंग के किसी व्यक्ति को नही जानते और उनकी किसी से कोई रंजिश भी नही है.बाजार में आज दिनभर यह भी चर्चा चल रही थी कि लल्लन गैंग ने फ़ोन पर धमकी देकर कल्लू महाराज से फिरौती मांगी है.
अभी दो-तीन माह पूर्व दो तीन युवक नशापानी करके तेज गति से बाइक दौड़ा रहे थे.बुंदेलपुरा में इस तेज रफ्तार बाइक से एक बालक जख्मी हो गया था.तब मोहल्ले के युवकों ने बाइक चालक कालू यादव को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया था.इसी कालू द्वारा थाने से बाहर आने के बाद लल्लूप्रसाद के पुत्र राजा को फ़ोन पर धमकाया गया था.मुझे किस किस ने मारा था,यह भी पूछा गया था.दो माह पूर्व की इस घटना की शिकायत भी पुलिस में दिए जाने की जानकारी मिली है.जिस व्यक्ति ने फ़ोन किया उसके पास लल्लूप्रसाद का मोबाइल नंबर कैसे आया यह भी सवाल उपस्थित किया जा रहा है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है.इस मामले में शहर के कुछ जानकर लोगो का कहना है कि खुद लल्लन शहर के बाहर है और कोई असामाजिक तत्व लल्लन के नाम का दुरुपयोग कर महाराज को धमका रहा है.वही नीचे की खुफिया खबर रखते लोगो का कहना है कि लल्लन शहर में कही तो भी भूमिगत होकर अपनी टीम को संचालित कर रहा.पूर्व नगराध्यक्ष लल्लूप्रसाद का कहना है कि उनका आज तक कभी भी लल्लन या उसके अन्य दोस्तो से कोई आमना सामना तक नही हुआ है, कोई पुरानी दुश्मनी जैसी बात भी नही है.आगे पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button