तीन आरोपी गिरफ्तार, ११ लाख का माल बरामद
जयस्वाल की देशी शराब दुकान में चोरी का मामला
-
राजापेठ थाने की डीबी स्क्वाड को बैच नंबर से मिला सुराग
-
दो चोरों के साथ माल खरीदने वाला भी पकडा गया
-
१.८० लाख रुपए की ८१ पेट्टी देशी शराब चुराई थी
-
गाडगे, वलगांव व भातकुली की देशी शराब दुकान व बियर शॉप में भी की थी चोरी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – हाल ही में २२ सितंबर की रात कुछ चोरों ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के पुराना बायपास रोड स्थित करण जयस्वाल की देशी शराब दुकान से शटर तोडकर १ लाख ८० हजार रुपए कीमत की ८१ पेटी देशी शराब चुरा ली थी. इसके बाद राजापेठ थाने के डीबी स्क्वाड की टीम ने अपने खबरी और शराब के बैचनंबर के आधार पर आरोपी जवारी उर्फ शाहीद खान तथा अज्जू उर्फ अजय भोसले इन चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले मनोज मेश्राम नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से देशी शराब और दो कार समेत १० लाख ९४ हजार ६०० रुपए का माल बरामद कर लिया है. आरोपियों ने गाडगे नगर, वलगांव व भातकुली में भी देशी शराब दुकान व बियर शॉप से चोरी करने की बात कबुल कर ली है.
-
२२ सितंबर की रात की थी चोरी
आज पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए राजापेठ के थानेदार किशोर सूर्यवंशी ने बताया कि करण अरुणकुमार जयस्वाल (३३, शिव एकता चौक फे्रजरपुरा) ने राजापेठ पुलिस थाने में २३ सितंबर को शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि २२ सितंबर की रात ९ बजे वे दस्तूर नगर पुराना बायपास स्थित अपनी देशी शराब दुकान बंद कर घर चले गए थे. दूसरे दिन २३ सितंबर की सुबह ८ बजे देशी शराब दुकान खोलने पहुंचे. उस समय उनकी दुकान के पिछले दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया. चोरों ने दुकान में प्रवेश कर १ लाख ८० हजार रुपए कीमत की ८१ पेटी देशी शराब चुरा ली थी. वहां लगे सीसीटीवी फूटेज में चोरों की कार कैद हुई थी. चोर चोरी की देशी शराब कार व्दारा ले जाते हुए दिखाई दिए थे. मगर कार का नंबर कैद नहीं हो पाया. इसके बाद राजापेठ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा ४५७, ३८०, ४६१ के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की.
-
ऐसे पुलिस के हत्थे चढे
शहर में लगातार घर व दुकानों में चोरी की घटनाएं बढती जा रही है. इसपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किये मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले की सूचना पर तथा राजापेठ के थानेदार किशोर सूर्यवंशी के निर्देश पर राजापेठ की डीबी टीम ने शहर के अपने गुप्तचरों को सक्रीय किया और चोरी की गई देशी शराब के बैच नंबर की विशेष जानकारी लेकर गुप्तचरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जवारी उर्फ शाहीद खान साहब खान (१९, हाथीपुरा) को गिरफ्तार कर उससे कडी पूछताछ की. इसके बाद अज्जू उर्फ अजय निरज भोसले (२६, राजुरा बेडा) को गिरफ्तार किया. उसके बाद उसने दी जानकारी के आधार पर चोरी का माल खरीदने वाले मनोज गुलाबराव मेश्राम (२०, रमाबाई आंबेडकर नगर) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
-
४३ पेटी देशी दारु मिली
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कडी पूछताछ करते हुए चोरी हुई शराब की बोतल के बैच नंबर रहने वाली ९४ हजार ६०० रुपए कीमत की ४३ पेटी देशी शराब बरामद कर ली. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की ५ लाख रुपए कीमत की महिंद्रा झायलो कार क्रमांक एमएच ०४/ईएस-७३४७ व ५ लाख रुपए कीमत की एक होंडा सिटी कार क्रमांक एमएच ०१/एनए-९७५० ऐसे कुल १० लाख ९४ हजार ६०० रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की.
-
आरोपी कई चोरी की घटनाओं में शामिल
गिरफ्तार किये गए आरोपी जवारी उर्फ शाहीद खान तथा अज्जू उर्फ अजय भोसले ने पुलिस व्दारा कडी पूछताछ किये जाने पर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के गाडगे नगर, वलगांव और भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र स्थित देशी शराब दुकान तथा बियर शॉप की दुकान में चोरी करने की बात कबुल कर ली हेै. पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार किये गए चोरों से और चोरी के कई अपराध उजागर हो सकते हैं, इस दिशा में पुलिस कडी तहकीकात कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार किशोर सूर्यवंशी, पुलिस उपनिरीक्षक दत्ता नरवाडे, डीबी पथक प्रमुख पुलिस हेडकाँस्टेबल रंगराव जाधव, फिरोज खान, अशोक वाटाणे, सुनील लासुरकर, छोटेलाल यादव, दिपक सराटे, राजेश गुरेले, दिनेश भीसे, चालक निलेश पोकले की टीम ने की. आगे की तहकीकात पुलिस उपनिरीक्षक दत्ता नरवाडे कर रहे है.