अमरावतीमुख्य समाचार

महिला पर सामूहिक दुराचार करनेवाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

  • फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.८ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक विवाहिता के साथ फेसबुक के जरिए दोस्ती करने के बाद चांदूररेलवे के कोल्हा निवासी आरोपी सीरज सोलंके, प्रफुल्ल म्हस्के व नांदगांव खंडेश्वर निवासी चेतन खंडारे नामक आरोपियों ने महिला का अपहरण कर दुराचार किया था. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. तीनों आरोपियों को अदालत ने १० नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. पता चला है कि पीडि़त महिला का सात माह पहले धीरज के साथ पहचान हुई थी. फेसबुक पर एकदूसरे की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद दोनों में नियमित चैटिंग शुरू हुई. इसके बाद दोनों में चर्चाएं बढ़ती गई. महिला को मदद की आवश्यकता होने से उसने धीरज को बताया. धीरज ने उसकी मदद भी की. धीरे-धीरे दोनों एकदूसरे के साथ मिलने लगे, चर्चाएं होने लगी.

अप्रैल से नवंबर की अवधि में उनकी दोस्ती हुई थी. इसी दौरान धीरज ने पीडि़ता को मिलने के लिए यशोदानगर चौक में बुलाया. यहां पर नया काम दिलावाने का प्रलोभन देकर उसको मोटरसाइकिल पर बिठाकर छत्रीतालाब से भानखेडा मार्ग पर ले गए. मार्ग में धीरज के दो दोस्त प्रफुल्ल व चेतन भी मिले. तीनों महिला को एक खेत की झोपड़ी में ले गए और यहां पर तीनों ने आरी-पारी में महिला के साथ दुराचार किया. इस घटना की शिकायत महिला ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने तीनों दुराचारियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button