महाराष्ट्र के चित्ररथ में साढ़े तीन शक्तिपीठ
गणतंत्र दिवस परेड की जोरदार तैयारी
मुंबई/दि.21- पांच दिनों बाद दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में महाराष्ट्र की झांकी में साढ़े तीन शक्तिपीठ को बड़े ही मनमोहक अंदाज में दर्शाया जाएगा. उसकी जोरदार तैयारी दिल्ली में कला निर्देशक के साथ चल रही है. चित्ररथ साकार करने युद्धस्तर पर कार्य शुरु है. सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस बार चित्ररथ साकार करने विदर्भ के कलाकार रोशन इंगोले और तुषार प्रधान को अवसर दिया है उनके साथ शुभ एड के संचालक नरेश चरडे, पंकज इंगले भव्य प्रतिकृति बना रहे हैं. 30 लोगों की टीम में युवा मूर्तिकार और कलाकार हैं. राहुल धनसरे भी मेहनत कर रहे हैं. चित्ररथ में साढ़े तीन शक्तिपीठों अंतर्गत कोल्हापुर की महालक्ष्मी, तुलजापुर की तुलजा भवानी, माहूर की रेणुका देवी, वणी की सप्तश्रृंगी देवी का समावेश है. इससे देवी के भव्य और उतनी ही सुंदर प्रतिमाओं और उनके माध्यम से स्त्री सामर्थ्य का दर्शन सभी देशवासियों को घर बैठे मिलने जा रहा है.