अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट के अति संरक्षित जंगल में अवैध मच्छीमारी करते तीन गिरफ्तार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – मेलघाट के अतिसंरक्षित जंगलों से होकर गुजरनेवाली नदियों में बडे पैमाने पर अवैध रूप से मच्छीमारी का काम किया जाता है. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाकणा वन परिक्षेत्र के दक्षिण डोलार परिसर में अवैध रूप से मछली मारनेवाले तीन लोगों को वनविभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लिये गये आरोपियों के नाम कैलास भिलावेकर, हरिराम सावलकर व काल्या भिलावेकर बताये गये है. तीनों यहां के गाभा क्षेत्र में पूरी तैयारियों के साथ मछलियां पकडऩे के लिए आए था. लेकिन वनविभाग के कर्मचारियों की नियमित गश्त से बड़ी अनहोनी टल गयी. यह कार्रवाई वनपरिक्षेत्र अधिकारी हिरालाल चौधरी के मार्गदर्शन में बोरीपाटी सर्कल के वनपाल एम.जी. हेकडे, वनरक्षक हनुमंत काकडे, रमेश बेठेकर ने की.

Back to top button