अमरावतीमुख्य समाचार

वरखेड के संकेत भगत की हत्या में तीन गिरफ्तार

एक को टाकरखेडा से, दो को अमरावती बस स्टैंड से लिया हिरासत में

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – रेती घाट से ट्रैक्टर पर रेत ले जाते समय धुआ उडने के कारण ट्रैक्टर चालक को बेरहमी से पीटने की घटना तिवसा तहसील के धामंत्री रेती घाट परिसर में घटीत हुई. इसमें ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में तिवसा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है तथा इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजू मारबते (32), मनोज जवंजाल (32) और प्रभाकर मधुकर बावणे (33, तीनों टाकरखेडा निवासी) का समावेश है. इसमें से राजू को गांव से ही गिरफ्तार किया गया. जबकि मनोज और प्रभाकर को पुलिस ने अमरावती एसटी स्टैंड परिसर से हिरासत में लिया है. एक अन्य आरोपी वर्धा के अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है.
संकेत मारोतराव भगत (21, वरखेड) यह मृतक का नाम है. संकेत भगत यह हमेशा की तरह धामंत्री स्थित रेती घाट से रेत उठा रहा था. यहां वर्धा जिले के टाकरखेडा स्थित चार युवक शराब पिने के उद्देश्य से अमरावती जिले की सीमा में आये थे. वह चार लोग रेती घाट परिसर में बैठे थे. संकेत यह घाट से रेत का भरा हुआ ट्रैक्टर लेकर जाते समय ट्रैक्टर के पहिये से पत्थर व धुआ उन युवकों पर उडा. जिससे इन युवकों ने संकेत का ट्रैक्टर रोककर उसे बेरहमी से पीटा. इस मारपीट में संकेत के सीने, गुप्तांग व सिर पर मार लगा. उसकी तबीयत घर पर बिगडती गई. शाम के समय परिजनों ने उसे तिवसा के ग्रामीण अस्पताल और वहां से अमरावती लाकर भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में तिवसा की पुलिस निरीक्षक रिता उईके ने हत्या का मामला दर्ज कर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि चौथा आरोपी वर्धा के अस्पताल में भर्ती रहने से पुलिस का दल वर्धा के लिए रवाना हुआ है.

Related Articles

Back to top button