पक्षियों का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
9 मृत पक्षियों के साथ एक एयर गन, 25 छर्रे बुलट, एक चाकू, 14 सिटर वाहन बरामद
-
अकोट-तेल्हारा-सोनाला टी पॉइंर्ंट ढाबे के पास की घटना
अकोला प्रतिनिधि/दि.२२ – बंदुक से पक्षियों का शिकार कर तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने अकोट-तेल्हारा-सोनाला टी पॉईंट पर ढाबे के पास जाल बिछाकर वहां से गुजर रहे 14 सिटर वाहन रोककर तलाशी ली. उस वाहन से वन विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वाहन में शिकार किये गए मृत अवस्था में 9 पक्षी बरामद करने के साथ ही एक एयर गन, 25 छर्रें, बुलेट, एक बैटरी बरामद करने में सफलता हासिल की है.
मोहम्मद फैजल मोहम्मद इस्माइल, इन्तीया अहमद नाजीमोद्दीन अहमद, मोहम्मद इमरान मोहम्मद उस्मान (सभी मालेगांव, जिला नाशिक) यह गिरफ्तार किये गए तीनों शिकारी आरोपियों का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार हिवरखेड के कुछ लोगों ने कुछ अपरिचित व्यक्तियों को बंदूक से पक्षियों का शिकार करते हुए देखा तब उन्होंने एक वनरक्षक को जानकारी दी कि कुछ लोग पक्षियों का शिकार कर वाहन में ले जा रहे है. इस गुप्त सूचना के आधार पर मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट अकोट वन्य जीव विभाग अंतर्गत वन परिक्षेत्राधिकारी के उडन दस्ते ने अकोटा-तेल्हारा-सोनाला टी पॉईंट ढाबे के पास जाल बिछाकर 14 सिटर टाटा विंजर वाहन क्रमांक एमएच 12/एमडब्ल्यू-8412 को रोककर वाहन चालक समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. वाहन में शिकारकर रखे गए 6 रातवा पक्षी, 2 पारवा पक्षी, 1 जंगली कबुतर ऐसे मृत अवस्था में 9 पक्षियों को अपने कब्जे में लेने के बाद आरोपियों के पास से एक एअर गन, पक्षी, छर्रे, बुलेट, चाकू, एक बैटरी बरामद करते हुए तीनों आरोपियों को बरामद किया. यह कार्रवाई मेलघाट टागर प्रोजेक्ट क्षेत्र संचालक एसएम रेड्डी, उपवन संरक्षक नवलकिशोर रड्डी के मार्गदर्शन में सहायक वनरक्षक लक्ष्मण आवारे, वन रेंजर परिक्षेत्राधिकारी प्रवीण पाटिल, वनपरिक्षेत्राधिकारी विश्वनाथ पाटिल, वनपाल एम.सी.ठाकुर, वन रक्षक सर्जु भारती, एम.वी.अंभोरे, कैलाश चौधरी की टीम ने की.