अमरावतीमुख्य समाचार

शिवसेना पैनल के तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

अमरावती/दि.3 – अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में शिवसेना के पैनल की ओर से ग्राप निर्वाचन क्षेत्र से शिराला के मंगेश कालमेघ, उत्तमसरा के धर्मेंद्र मेहरे तथा विर्शी के अमित कुचे ने अपना नामांकन प्रस्तूत किया. इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले, उपजिला प्रमुख सुनील केने, युवा सेना के जिला प्रमुख प्रवीण विधाते, विभागीय संपर्क प्रमुख निशांत हरणे, संजय देशमुख गजानन कात्रे व गणेश भुजाडे सहित अनेकों शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button