अमरावतीमुख्य समाचार

रिमांड होम से फिर भागे तीन बाल आरोपी

एक ही माह के भीतर दूसरी घटना

अमरावती/दि.10– स्थानीय विजय कालोनी स्थित लडकों के सरकारी निरीक्षण गृह व बालसुधार गृह में रखे गए तीन नाबालिग अपराधी 8 अक्तूबर की रात 9 बजे के आसपास वहां से भाग निकले.
इस संदर्भ में रिमांड होम के केअर टेकर के तौर पर काम करने वाले सचिन गजानन बंद्रे (28, रवि नगर) ने फ्रेजरपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, 8 अक्तूबर की रात 7 बजे के आसपास वे हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हुए थे. जहां पर विविध मामलों में लिप्त रहने के चलते विधि संघर्षित बालक के तौर पर रखे गए तीन नाबालिग अपराधियों ने रात 9 बजे के आसपास उनके साथ धक्का मुक्की की और उनकी कस्टडी से भाग निकले. चूंकि उस समय वे अकेले ही ड्यूटी पर तैनात थे. ऐसे में उन्होंने तुरंत ही रिमांड होम की अधीक्षक और समुपदेशक को फोन के जरिए मामले की जानकारी दी. जिसके बाद फे्रजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने भादंवि की धारा 224 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए गोंदिया निवासी 17 वर्षीय, परतवाडा निवासी 17 वर्षीय तथा बडनेरा निवासी 16 वर्षीय नाबालिग अपराधियों की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button