बासा दूध पीने से तीन बच्चों को विषबाधा
धारणी उपजिला अस्पताल में इलाज जारी,तीनों खतरे से बाहर, धारणी के घोटा गांव की घटना
धारणी प्रतिनिधि/ दि.४- तहसील के घोटा गांव में रात का बचा हुआ बासा दूध पी लेने के कारण एक ही घर के तीन बच्चों को विषबाधा हो गई. यह बात समझ में आते ही उन्हें धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों का स्वास्थ्य खतरे से बाहर बताया जा रहा है. उनपर इलाज जारी है. गणेश बेठेकर (३), तृप्ती बेठेकर (५) और करीना बेठेकर (९, तीनों ग्राम घोटा) यह बासा दूध पीने के कारण विषबाधा होने वाले एक ही घर के तीनों बच्चों के नाम है. जानकारी के अनुसार धारणी तहसील के घोटागांव में रहने वाले बेठेकर परिवार के इन तीनों बच्चों ने रात में रखा बासा दूध सुबह पी लिया. दूध पीने के कुछ ही देर बात तीनों बच्चों को उल्टी, दस्त शुरु हो गए. यह देखकर तत्काल एम्बुलेंस व्दारा तीनों बच्चों को धारणी के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के स्वास्थ्य अधिक्षक अमोल नालट व उनकी टीम ने तत्काल बच्चों पर इलाज शुरु किया. फिलहाल तीनों बच्चों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है. तीनों खतरे से बाहर है और उनपर इलाज शुुरु है.