वर्धा दि १३ :- जिले के कुछ हिस्से में दोपहर के बाद बिजली के कडकडाहट के साथ बारिश ने दस्तक दी. देवली तहसील में भी जोरदार बारिश हुई़ इसी दौरान तहसील के वडद खेत शिवार में गाज गिरने से 3 लोगो की मौत हुई़ मृतको में एक महिला, बालिका तथा खेत में कार्यरत नौकर का समावेश है़ जबकि दो लोग गंभीर रुप से झुलसे़ उक्त दर्दनाक घटना रविवार की शाम 5 बजे घटी़.
गत सप्ताहभरे से जिले में कम अधिक मात्रा में बारिश हो रही़ रविवार, 13 सितम्बर को हिंगनघाट, वर्धा, देवली सहित अन्य तहसील में भी बारिश हुई़ प्राप्त जानकारी के अनुसार देवली तहसील के सिरसगांव (ध़) निवासी नत्थुजी रामा कासार (70) का वडद शिवार में खेत है़ हमेशा की तरह नत्थुजी कासार, उनकी पत्नी अनुसया कासार (63), पोती अश्विनी सतीष सहारे (10) खेत में गए थे़ इस दौरान खेत में उनका नौकर नरेश वरटी (42) भी था़ अचानक दोपहर में बिजली के कडकडाहट के साथ बारिश शुरु हुई.
बारिश से बचने के लिए सभी खेत स्थित झुग्गी में आ गए़ उसी दौरान पडोसी किसान देवराव मगर (44) भी बारिश से बचने के लिए उनके झुग्गी में आ पहुंचे़ परंतु इसी दौरान अचानक गाज गिरी़ इसकी चपेट में आने से अनुसया कासार, अश्विनी व नरेश वरटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई़ जबकि नत्थुजी कासार व देवराव मगर यह दोनो गंभीर रुप से झुलसे़ यह घटना ध्यान में आते ही ग्रामीण व देवली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ घायलो को तुरंत सेवाग्राम के अस्पताल में लाया गया़ समाचार लिखे जाने तक दोनो की हालत गंभीर बताई गई़