अमरावतीमुख्य समाचार

एक लाख की रिश्वत स्वीकारते तीन वनकर्मी गिरफ्तार

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२९ – समीपस्थ तिवसा तहसील क्षेत्र में एक किसान द्बारा की गई खुदाई के वन जमीन पर रहने की बात कहते हुए इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं करने और जप्त किए गये जेसीबी को छोडने हेतु 1 लाख रूपये की रिश्वत स्वीकारने के मामले मेें एन्टीकरप्शन ब्यूरो द्बारा एक निजी व्यक्ति सहित तीन वन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की तिवसा तहसील क्षेत्र में कृषि भूमि है. जहां पर उन्होंने अपने व्यक्तिगत काम के चलते जेसीबी मशीन लगाकार खुदाई करवाई थी. इस समय मालेगांव सर्कल क्षेत्र सहायक विभाग के वनपाल सुरेश संपतराव मंगटे (53), वनरक्षक प्रभुदयाल प्रकाशराव चौधरी (39)ने यह खुदाई वन विभाग की जमीन पर किए जाने की बात कहते हुए संबंधित व्यक्ति की जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया था तथा इस मामले में कोई कार्रवाई नही करने एवं जप्त की गई जेसीबी मशीन को छोडने की ऐवज में एक लाख रूपये की मांग की थी. इस काम में वन मजदूर संजय वासुदेवराव माहुरे (56) तथा तिवसा निवासी प्रशांत राजेन्द्र भडके (37) ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर रिश्वत की रकम देने हेतु प्रवृत्त किया. पश्चात शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जानकारी भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो को दी. जिसके बाद तय की गई योजना के मुताबिक मार्डी -वरहा मार्ग पर चिखली फाटा के निकट चारों आरोपियों को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम स्वीकारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. एन्टी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस उपाध्यक्ष गजानन पडघन, एएसआय श्रीकृष्ण तालन, पोना सुनील वरहाडे व युवराज राठौड, पो.कॉ. अभय वाघ, तुषार देशमुख तथा वाहन चालक चंद्रशेखर जनबंधु ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button