अकोला/प्रतिनिधि दि.22 – अब तक कई मामलों में आरोपियों से रिश्वत लेते हुए पुलिस को एन्टी करप्शन ब्युरो के हाथों पकडे जाने की घटनाएं काफी हुई है, लेकिन यहां क दहीहांडा पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रकाश अहिरे को जुआ अड्डा चलाने के लिए महिने में 50 हजार रुपए की रिश्वत देने का प्रयास करने वाले 3 जुआ माफियाओं को अकोला एन्टी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. अकोला जिले का यह दूसरा रिव्हर्स ट्रैप है तथा राज्य में इस प्रकार की कार्रवाई केवल अकोला शहर में ही घटीत होने की बात सामने आयी है. शिवा गोपालराव मगर (30, अकोट), अभिजीत रविकांत पागृत (31,अकोट) और घनश्याम गजानन कडू (लोथखेड) आदि का आरोपियों में समावेश है. इन तीनों को 25 हजार की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत दहीहांडा के थानेदार प्रकाश अहिरे ने स्वयं एन्टी करप्शन ब्यूरो में दर्ज की थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि अकोट निवासी शिवा मगर ने उनसे भेंट कर अभिजीत पागृत व घनश्याम कडू की अवैध शराब तथा वरली मटके का धंधा शुरु रखने के लिए 50 हजार रुपए की ऑफर दी थी, लेकिन बाद में 25 हजार रुपए पहली किश्त देना तय हुआ, लेकिन इससे पहले पीआई ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्युरो में दर्ज की. तय अनुसार तीनों रिश्वत की रकम लेकर कल पुलिस थाने में पहुंचे और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. यह कार्रवाई एन्टी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधिक्षक शरद मेमने, पुलिस हेडकाँस्टेबल अनवर खान, नायब पुलिस सिपाही संतोष दहीहांडे, सुनील अलोणे आदि ने की.