अकोलामुख्य समाचार

तीन अवैध कोविड अस्पतालों पर 10 लाख का जुर्माना

अकोला मनपा प्रशासन की कार्रवाई

अकोला/प्रतिनिधि दि.१९ – अकोला शहर में अवैध रुप से कोविड मरीजों पर इलाज करने वाले 3 अस्पतालों पर मनपा प्रशासन की ओर से 10 लाख रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई. अकोला मनपा क्षेत्र के रामनगर स्थित डॉ.नरेंद्र सरोदे के स्वास हॉस्पिटल तथा कौलखेड स्थित डॉ.स्वप्नील प्रकाश देशमुख के फिनिक्स हॉस्पिटल और महाजनी प्लॉट स्थित डॉ.सागर थोटे के थोटे हॉस्पिटल व चेस्ट क्लिनिक में अकोला के जिला स्तरीय सुकाणू समिति ने जांच की. इस समय डॉ.थोटे ने दूसरी जगह अनधिकृत तौर पर कोविड केअर सेंटर शुरु कर 13 कोविड संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया और नियमों का उल्लंघन करते हुए उन्हें रेमडेसिविर का इंजेक्शन दिया, ऐसा पाया गया. जिससे उनपर 3 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है.

 

Related Articles

Back to top button