अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में तीन देसी कट्टे व आठ जिंदा कारतूस बरामद

  •  दो आरोपी असलहे के साथ धरे गये

  •  अपराध शाखा ने की कार्रवाई

  •  लगातार जारी है घातक हथियारों के मिलने का सिलसिला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – पहले अमरावती शहर में अपराधिक तत्वों द्वारा चाकू-छूरी व उस्तरे जैसे हथियारों का प्रयोग किया जाता था, वहीं इन दिनों अमरावती का अपराध जगत भी आधूनिक होता जा रहा है तथा अब अपराधियों द्वारा कट्टे व तमंचे का खुलकर प्रयोग किया जा रहा है. जिसके तहत आये दिन विदेशी बनावटवाली देसी पिस्तौल व कारतूसों की तस्करी की जा रही है. ऐसे कई मामलों का अब तक खुलासा हो चुका है. वहीं गत रोज एक बार फिर नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए शेख समीर शेख अफसर तथा मो. अवेस मो. लतीफ को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन देसी बनावटवाले पिस्तौल तथा आठ जिंदा कारतूस बरामद किये.
उल्लेखनीय है कि, इन दिनों पडोसी राज्य मध्यप्रदेश की सीमा से बडे पैमाने पर कट्टे, पिस्तौल व कारतूस की तस्करी की जा रही है और शहर में कई अपराधिक तत्वों द्वारा अपने पास ऐसे घातक हथियार रखे जाते है. साथ ही इससे पहले कुछ अपराधिक वारदातों में गोलीबारी की भी घटनाएं हो चुकी है. ऐसे में शहर पुलिस द्वारा हथियारों की तस्करी एवं खरीदी-बिक्री के काम में लगे सभी लोगों पर कडाई से नजर रखी जा रही है. जिसके तहत गत रोज शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर के नेतृत्व में पीएसआई राजकिरण येवले, पोहेकां राजेश राठोड, नापोकां दीपक दुबे, नापोकां गजानन ढेवले, नापोकां निलेश जुनघरे, नापोकां सैय्यद इमरान व पोकां चेतन कराडे ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से घातक हथियार बरामद किये.

Related Articles

Back to top button