अमरावतीमुख्य समाचार

तीन कुख्यात चोर गिरफ्तार

नगद समेत 2.78 लाख का माल बरामद

  • अपराध शाखा पुलिस की नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६– स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने छापा मारते हुए तीन कुख्यात चोरों को गिरफफ्तार करने में सफलता हासिल की. चोरों ने 7 जगह चोरी करने की बात कबुल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद समेत 2 लाख 78 हजार रुपए का माल बरामद कर लिया है.
अब्दुल इमरान अब्दुल जाकीर (20, सुफियान नगर), सोहेल खान उर्फ सोनु शमी खान (22) व असलम शहा उर्फ गोलु अहमद शहा (24, दोनों वाहेद नगर) यह तीनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस की टीम नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कडी पूछताछ करने पर आरोपियों ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में सात जगह चोरी करने की बात कबुल कर ली है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए नगद, 26 हजार रुपए का सोनी कंपनी का टीवी, 1 लाख 52 हजार रुपए कीमत के 38 ग्राम सोने के गहने, ऐसे कुल 2 लाख 78 हजार रुपए का माल बरामद किया है. पुलिस को उम्मीद है कि चोरों के पास से और माल तथा अन्य चोरी की घटनाएं उजागर हो सकती है.पुलिस उस दिशा में तहकीकात कर रही है.

Back to top button