अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस के हाथ लगे तीन कुख्यात चोर

करीब साढे तीन लाख रुपए का माल बरामद

  • बडनेरा पुलिस की कार्रवाई

  • एक माह पूर्व दिया था चोरी की घटना को अंजाम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गए चोरों के पास से करीब ३ लाख ३६ हजार ८६० रुपए कीमत का माल बरामद कर लिया है.  सतीश उर्फ सत्या सुरेश ठाकुर (३०, जुनीबस्ती, बडनेरा), शेख मेहमुद उर्फ ममद्या शेख फारुख (३५, जुनी बस्ती बडनेरा) यह दो आरोपियों को बडनेरा पुलिस ने १६ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अफजल बेग जाफर बेग (४८, अलमास नगर, जुनी बस्ती बडनेरा) को गिरफ्तार किया गया है. बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में १९ जुलाई को चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा ३७९, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने पहले सतीश उर्फ सत्या ठाकुर व शेख मेहमुद उर्फ ममद्या को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार किये गए दोनों चोरों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनका एक और साथी है. इस पर पुलिस ने तीसरे आरोपी अफजल बेग को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों से कडी पूछताछ की तब उन्होंने चोरी करने का जुर्म कबुल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से ४८ हजार रुपए कीमत की ३२ नग प्लायवुड, २५ हजार २०० रुपए कीमत के ७२ नग, लोहे के ब्रेसिंग पाइप, ८ हजार रुपए कीमत के ३२ नग लोहे के यू जैक, ५ हजार ५०० रुपए  कीमत के ११ नग मेटल हिर्टीकल, १६० रुपए के दो नग लोहे के सेटींग पाइप और २ लाख ५० हजार रुपए कीमत का टाटा ४०७ वाहन क्रमांक एमएच ३०/बी-५५८५ ऐसे कुल ३ लाख ३६ हजार ८६० रुपए कीमत का माल बरामद कर लिया. यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंजाबराव वंजारी, पुलिस उपनिरीक्षक मारोडकर, एएसआई गजानन, पुलिस हेडकाँस्टेबल घनश्याम यादव, दिपक, विनोद, शैलेश, इशय, चेतन, अभजित, मनीष, अक्षय की टीम ने की.

 

 

Related Articles

Back to top button