अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में तीन-तीन राजा, फिर भी नहीं मिल रहा न्याय

मनोज जरांगे फिर हुए आक्रामक

* सरकारी रुख को देखकर दाव बदलने की बात कही
नांदेड./दि.5 – पहले के जमाने में राजा के पास न्याय मांगने पर न्याय मिल जाया करता था. लेकिन आज राज्य में तीन-तीन राजा है और इसके बावजूद भी न्याय नहीं मिल रहा है. साथ ही मराठा आरक्षण को लेकर सरकार द्वारा हमारे साथ राजनीतिक दावपेंच खेले जा रहे है. ऐसे में अब हम भी अपने आंदोलन की दिशा को बदलेंगे. इस आशय की घोषणा मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल द्वारा की गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यद्यपि राजनीति हमारा रास्ता नहीं है, लेकिन हम उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ओबीसी कोटे के तहत मराठा आरक्षण लिये बिना चुप भी नहीं बैठेंगे.
नांदेड में मराठा आंदोलन को लेकर आयोजित सभा में मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि, जनता ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के गृहमंत्री पद की कुर्सी पर बिठाया है. लेकिन यदि वे जानबूझकर दहशत निर्माण करने का प्रयास करते है, तो इसे हम कदापि सहन नहीं करेंगे. जरांगे ने यह आरोप भी लगाया कि, सगे सोयरे की अधिसूचना जारी करने के बावजूद भी सरकार द्वारा जानबूझकर किसी मंत्री के दबाव में आते हुए इसे लेकर कानून नहीं बनाया जा रहा. लेकिन सरकार के पास सगे सोयरे शब्द पर अमल करने के अलावा अन्य कोई पर्याय भी नहीं है. इस समय मनोज जरांगे ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने का आवाहन करते हुए कहा कि, केवल 11 से 1 बजे के दौरान रास्ता रोकों आंदोलन किया जाये और आज शाम से प्रत्येक गांव में धरना आंदोलन किया जाये. पश्चात कल अंतरवाली सराटी गांव में मराठा समाज की निर्णायक बैठक होगी. यदि इसके बावजूद भी सरकार द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले लोगों को अपराधिक मामले दर्ज किये जाते है, तो यह सरकार पर भारी पडेगा.

Related Articles

Back to top button