
-
गाडगे नगर पुलिस, डाग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने लिया जायजा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – घर के सदस्य बाहर गए थे, खाली घर का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने नगद, गहने ऐसे करीब ३ लाख ५ हजार रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पुष्पक कॉलोनी परिसर में घटी. घटनास्थल पर पुलिस की टीम के साथ डाग स्क्वाड और qफगर qप्रट ए्नसपर्ट की टीम ने वहां का जायजा लिया. विजय नागापुरे (४५,शिरजगांव बंड) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि पुष्पक कॉलोनी स्थित उनके घर के सदस्य बाहरगांव गए हुए थे. आज सुबह घर वापस लौटे तो उन्हें घर के मुख्य दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. जब उन्हें चोरी होने का संदेह हुुआ तब घर में जाकर देखा तो बेडरुम में रखी अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था. अलमारी और घर का सामान इधर-उधर अस्तव्यस्त पडा हुआ था. उन्होंने अलमारी की तलाशी ली उसमें से कुछ नगद रुपए व सोने, चांदी के गहने ऐसे ३ लाख ५ हजार रुपए का माल दिखाई नहीं दिया. इसकी शिकायत गाडगे नगर पुलिस थाने में दी गई. इसपर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. इस समय qफगर प्रिंट ए्नसपर्ट की टीम और डाग स्क्वाड को बुलाया गया था. qफगर qप्रट ए्नसपर्ट ने चोरों के हाथों के निशान के सैम्पल एकत्रित किये. डाग स्क्वाड के हाथ में भी कुछ खास हाथ नहीं लग पाया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा ४५४, ४५७, ३८० के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.