अमरावतीमुख्य समाचार

तीन नकाबकोश महिलाओं ने चुराई पर्स

सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – शहर के नमुना गली स्थित राशी कपडा दुकान के सामने कपडे खरीदने गई महिला की पर्स तीन नकाबकोश महिलाएं चुराकर ले गई. जिसमें 8 हजार रुपए की नगद थी.
मिली जानकारी के अनुसार तपोवन योगीराज नगर में रहने वाली सुनंदा गडलिंग यह 28 नवंबर को दोपहर के समय दुकान में कपडे खरीदने के लिए गई थी. इस बीच दुकान के गेट के सामने वह खडी थी तभी उसके पास की पर्स तीन नकाबकोश महिलाएं उसका ध्यान भटकाकर चुराकर ले गई. पर्स में 8 हजार रुपए की नगद थी. सुनंदा गडलिंग की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button