अचलपुर परिसर में बनेंगी तीन एमआईडीसी
तोंडगांव, भूगांव व चांदूर बाजार के लिए मिली मान्यता
-
राज्यमंत्री बच्चू कडू के प्रयास सफल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – जिले के अचलपुर परिसर में स्थानीक युवाओं को रोजगार मिल सके, इस बात के मद्देनजर क्षेत्र में उद्योगों को बढावा देने हेतू अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के जलसंपदा व कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के साथ मिलकर लगातार प्रयास किये. जिसके चलते अचलपुर चांदूर बाजार परिसर में तीन एमआईडीसी स्थापना को अनुमति मिली है. जिसके तहत तोंडगांव, भूगांव व चांदूर बाजार में एमआईडीसी स्थापना की जाएगी. उद्योग मंत्री की उपस्थिति में आज इस संबंध में बैठक ली गई.
बता दें कि, तोंडगांव एमआईडीसी के लिए काफी पहले किसानों की जमीने अधिग्रहित की गई. लेकिन इन जमीनों पर अब तक कोई भी बडा उद्योग स्थापित नहीं किया गया. इस संबंध में राज्यमंत्री कडू ने अमरावती औद्योगिक विकास महामंडल के अधिकारियों की बैठक लेकर तोंडगांव एमआईडीसी सहित अन्य पहलुओं का भी ब्यौरा लिया था. तोंडगांव एमआईडीसी की जमीनों पर उद्योग स्थापित नहीं किये जाने के चलते स्थानीय किसानों ने जमीने लौटाने की भी मांग की थी, लेकिन अब तोंडगांव एमआईडीसी की जमीनों पर उद्योग स्थापित करने की हलचलें तेज हो गई है. इसी तरह अमरावती-परतवाडा मार्ग पर स्थित भूगांव में 30 हेक्टेअर जमीन पर एमआईडीसी क्षेत्र स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा चांदूर बाजार यह तहसील स्थल होने से वह दक्षिण-उत्तर क्षेत्र को सीधे रेल मार्ग से जोडा गया है. इसलिए यहां पर भी एमआईडीसी विकसीत करने की जरुरत होेने की बात राज्यमंत्री कडू ने कही थी. इसे भी सरकार की ओर से मान्यता दी गई है.
-
प्रायोगिक तौर पर चलाए जाएंगे ग्रामोद्योग केंद्र
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में तीन नई एमआयडीसी स्थापित किये जाने को मान्यता मिलने से उत्साहित राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, जिस तरह जिला और तहसील स्तर पर औद्योगिक वसाहत स्थापित की जाती है. उसी तर्ज पर 25 हजार जनसंख्या वाले गांव में ग्रामोद्योग केंद्र स्थापित करने पर ग्रामीण इलाकों के बचत समूह, छोटे, मंझोले कारागिरों व कामगारों को लाभ होगा व परिसर में रोजगार उपलब्ध होंगे. ग्रामविकास की दृष्टि से यह केंद्र कारगर साबित होंगे. इसके तहत कुछ गिने चुने जगहों पर प्रायोगिक तौर पर 10 से 20 एकड जमीन पर ग्रामोद्योग केंद्र स्थापित किये जाएंगे.