मुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा नदी में तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत

चंद्रपुर के घुग्गुस की घटना

चंद्रपुर/दि.२० – जिले के घुग्गुस शहर के नजदीक चिंचोली घाट से बहनेवाली वर्धा नदी में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. शनिवार की सुबह पांच बच्चे नहाने के लिए गए थे. इस समय पानी की गहरायी का अनुमान नहीं लगा पाने से तीन बच्चे पानी में डूब गए. वहीं अन्य दो बच्चे बाल-बाल बच गए. पानी में डूबकर मरनेवाले बच्चों का नाम पृथ्वीराज आसुटकर, प्रेम गेडाम और प्रचन वानखडे बताया गया है. तीनों बच्चें १५ से १६ वर्ष आयु समूह के बताए गए है. आमराई वार्ड परिसर में रहनेवाले पांच बच्चे नदी पर नहाने गए थे. नदी पात्र में उतरने के बाद गहरायी का अनुमान नहीं लगा पाने से तीनों डूब गए, वहीं दो बच्चों को बचाने में सफलता मिली. मामले की जांच पुलिस कर रही है. इस घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.

Back to top button