अमरावतीमुख्य समाचार

प्रकाश खडसे की आत्महत्या मामले में तीन नामजद

पूना की एक महिला व दो पुरुषों ने किया आत्महत्या को प्रवृत्त 

  • नोकरी लगाने के नाम पर तठगी का शिकार हुआ प्रकाश

परतवाड़ा/अचलपुर दि. 21 -स्थानीय संतोषनगर निवासी और  प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता प्रकाश उर्फ बालासाहेब खडसे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पूना निवासी एक महिला और दो पुरुषों के खिलाफ भादवी 306 ,34 का मामला दर्ज किया है.गौरखेड़ा के शिरस्कार इनके खेत मे आत्महत्या करने से पूर्व प्रकाश ने अपनी जेब मे मृत्यु पूर्व एक पत्र लिख छोड़ा था.उक्त सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने यह अपराध दर्ज किया.स्थानीय यूनियन बैंक के अलावा खेत मे फसल का न होना और अन्य चिल्लर कर्ज के बारे में पत्र में जरूर लिखा हुआ था.लेकिन उपरोक्त सभी बाटे गौण बताई जाती है.
दरअसल मामला प्रकाश के पुत्र को नोकरी पर लगाने के प्रयास से शुरू हुआ.अपने जिगर के टुकड़े को कोई बेहतरीन पद पर नोकरी मिल जाये इसके लिए प्रकाश खडसे पुना के इन तीनो के संपर्क में आया.बताते है कि तीनों भी आरोपी पूना में खासी राजनीतिक पहुंच रखते है.अपनी ऊपर तक पहुंच होने का सपना दिखाकर आरोपियो ने खडसे को एक सौ एक प्रतिशत पक्की नोकरी दिलवाने के आश्वासन दिया था.इसके एवज में प्रकाश ने तीनों को दस लाख रुपये पूना में ले जाकर नगदी दिए थे.यह भी जानकारी मिली कि तीनों भी आरोपी एक राजनीतिक दल से संबंध रखते है.आरोपियो ने खडसे से रकम तो ले ली और बदले में अंगूठा बता दिया.प्रकाश के रकम वापिस मांगने पर उसे रकम देने में भी आनाकानी की जा रही रही.ना नोकरी मिली और न ही रकम मिली.इसके चलते प्रकाश यह जबरदस्त मानसिक तनाव में आ चुका था.खडसे ने आत्महत्या करने से पूर्व आरोपियो को अनेक मर्तबा रकम वापिस करने के लिए निवेदन किया लेकिन कोई फायदा नही हुआ.अपन ठगे गये,पूरी जमा पूंजी हाथ से निकल गई यह सोच सोचकर खडसे बुरी तरह टूट चुके थे.मानसिक तनाव के चलते उसने अपने प्राण ही गवा लिए.खडसे द्वारा मृत्यु पूर्व लिखी चिट्ठी यह थानेदार और राज्यमंत्री बच्चू कडू के नाम से है.
  17 अप्रैल को खडसे ने आत्महत्या की .इस संदर्भ में प्रकाश खडसे के भाई राजू खडसे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.शिकायत में पूना निवासी नीलिमा संजय पीटर,एंथोनी यादव पवार और संजय एस.पीटर इन तीनो को प्रकाश की मृत्यु के लिए जवाबदार बताया गया है.शिकायत में यह भी कहा गया है कि पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें प्रकाश ने इन तीनो के नाम का उल्लेख किया है.इन तीनो के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय देने की मांग शिकायतकर्ता राजू खडसे ने की है.आर्थिक रूप से जालसाजी होने के चलते आत्महत्या करने का जिक्र सुसाइड नोट में किया गया.पुलिस ने अभी तक मृत्यु पूर्व लिखे पत्र को सार्वजनिक नहीं किया है.
प्रकाश की ओर बैंक का ऋण बकाया था.एक राष्ट्रीयकृत बैंक ने उसे शो कॉज नोटिस भी दिया था.बैंक ने खडसे को तत्काल बकाया किश्त जमा करवाने को कहा था.बैंक ऋण और बाजार से व्यक्तिगत लिया ऋण इस प्रकार करीब 25 लाख रुपये से भी ज्यादा की देनदारी के चक्रव्यूह में खडसे बुरी तरह जकड़ा हुआ होने की बात कही जा रही.
  परतवाड़ा थाने में अपराध दर्ज हो चुका.थानेदार सदानंद मानकर के मार्गदर्शन में आगे की जांच शुरू हो चुकी है.बहुत ही जल्द पुलिस का एक दल आरोपियो की तलाश में पूना जाने की खबर भी मिली है.

Related Articles

Back to top button