अमरावतीमुख्य समाचार

तीन कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

  • चांदुर रेलवे, कुर्र्हा में भी चोरी की

  • ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की सफलता

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – चांदुर रेलवे, कुर्र्हा जैसे अन्य पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार तीन आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब ३२ हजार ५०० रुपये का माल बरामद कर संबंधित पुलिस थाने के हवाले किया है. शेख सलीम शेख युसूफ (२८, अलमास नगर, जूनी बस्ती बडनेरा), शेख अलीम शेख तालीम (२८, चंद्रा नगर, जुनी बस्ती बडनेरा), शहबाज खान हुसैन खान (२५, चमन नगर, जुनी बस्ती बडनेरा) यह गिरफ्तार किये गए तीनों कुख्यात आरोपियों के नाम है.
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चांदुर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में २९ अगस्त और कुर्र्हा पुलिस थाना क्षेत्र में १४ अगस्त को चोरी की घटना को अंजाम दिया था तब से वे फरार थे. अपराध शाखा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों ही अपराधों में से ३२ हजार ५०० रुपयों का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए चांदुर रेलवे व कुर्र्हा पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज भोंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद पिदुरकर, हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, संतोष तेलंग, श्यामकुमार गावंडे, चंद्रशेख खंडारे, वैशाली तिवारी, सायबर सेल के विशाल भानुसे, शिवा शिरसाट, चालक अरqवद लोहकरे व अब्दुल सईद की टीम ने की.

Back to top button