अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध रूप से शराब बेचनेवाले तीन लोगों को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.१५ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गुरुवार को कुर्हा के साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचनेवाले तीन लोगों को हिरासत में लिया.
यहां मिली जानकारी के अनुसार जिला ग्रामीण अपराध शाखा की टीम तिवसा तहसील में आनेवाले कुर्हा क्षेत्र में गश्त लगा रही थीं. तभी ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को गुप्त खबर मिली कि गांव के साप्ताहिक बाजार परिसर में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. जिसके बाद अपराध शाखा टीम ने साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में जाकर कार्रवाई की. इस दौरान कमलकिशोर जयस्वाल, राजेश जयस्वाल और पवन कोठेकर को अवैध रूप से शराब बेचते हुए हिरासत में लिया. इसके बाद तीनों के पास से देशी शराब की बोतलें, तीन मोबाईल व नगद २२६० रुपए कुल ४४ हजार ५६० रुपयों का माल जब्त किया. पश्चात तीनों आरोपियों को कुर्हा पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्यााम घुगे के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के आदेश पर पीएसआई विजय गराड, पुलिस कर्मचारी सुनील केवतकर, संतोष तेलंग, बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, संदीप नेहारे ने की.

Related Articles

Back to top button