अलग-अलग घटनाओं में तीन की आकस्मिक मौत
बडनेरा व नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटनाएं

अमरावती/दि.2 – विगत 24 घंटे के दौरान बडनेरा व नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आकस्मिक मौत को लेकर तीन मामले दर्ज किए गए. जिसमें से एक मामला बडनेरा व दो मामले नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शब्बीर हुसैन जाहीर हुसैन (72, कुरेशी नगर, नांदगांव पेठ) अपनी ई-स्कूटी क्रमांक एमएच-27/डीएन-6836 पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां से बडनेरा से नांदगांव पेठ की ओर जा रहे थे. तभी अमरावती-अकोला सुपर हाईवे से गुजरते वक्त कोंडेश्वर चौक से आगे स्थित पेट्रोल पंप के निकट सडक पर अचानक जानवरों झुंड आ जाने के चलते शब्बीर हुसैन का अपने दुपहिया वाहन से नियंत्रण छूट गया और वे गंभीर रुप से घायल हुए. जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान शब्बीर हुसैन की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इसी तरह नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गवलीपुरा परिसर में रहनेवाली 45 वर्षीय वहिदाबानों जमीरउल्ला खान (45) नामक महिला विगत 29 अप्रैल को अपने घर की सीढियों से निचे गिरकर घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान 1 मई को इस महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मसानगंज परिसर निवासी भूषण श्याम ओरे (21) ने विगत 11 अप्रैल को शराब के नशे में धूत होकर मिर्गी की बीमारी में प्रयुक्त होनेवाली गोलियों का अत्याधिक मात्रा में सेवन कर लिया था. जिसे इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर 1 मई को भूषण ओरे ने दम तोड दिया. इन दोनों घटनाओं में ‘जीरो’ एफआईआर के तहत मर्ग दाखिल करते हुए अजनी पुलिस ने मामले की जांच नागपुरी गेट पुलिस को सौंपी.