जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तीन लोग फांसी पर झूले
शिंदी के दो युवकों और अंजनगांव के एक किसान का समावेश
अमरावती/दि.१७ – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तीन लोगों द्वारा फांसी लिए जाने की घटना सामने आयी है. इनमें दो युवकों और एक अल्पभूधारक किसान का समावेश है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर तहसील के शिंदी बु. गांव में १५ अगस्त से पूर्व और आजादी पर्व के बाद दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. जिससे शिंदी गांव में सनसनी मच गई है. शिंदी निवासी २७ वर्षीय अखिलेश किशोर ईचे और ३८ वर्षीय सैय्यद मोमीन सैय्यद मोहम्मद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि अखिलेश ईचे पदवीधारक था और वह अनेक दिनों से नौकरी की तलाश में था. नौकरी नहीं मिलने से उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सैय्यद मोमीन शादीशुदा था और उसे चार संतान है. उसने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मोमीन की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं तीसरी आत्महत्या की घटना अंजनगांव सुर्जी में सामने आयी. शहर के मालीपुरा में रहनेवाले ६२ वर्षीय अल्पभूधारक किसान रमेश विट्टल पवार ने फसलों की हो रही बर्बादी और कर्ज के बोझ तले दबकर अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान पर नागरी सहकारी बैंक का एक लाख रुपयों का कर्ज था. इसी चिंता में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.