नाबालिग युवती से शादी कराने वाले महिला सहित तीन नामजद
परतवाडा थाना क्षेत्र की घटना
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/bal-v.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12 – एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ जबरदस्ती अपने बेटे की शादी करवाने वाले पीडिता के ससुर और एक महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह घटना परतवाडा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने पीडिता के पति पर भी मामला दर्ज किया है. आरोपी पति के साथ चांदूर बाजार तहसील के तोंडगांव निवासी रोहन होम, ससुर रामदास होम और एक महिला का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ तोंडगांव निवासी रामदास होम (48) और एक 40 वर्षीय महिला ने रोहन होम 21 की शादी करा दी. पश्चात पीडिता और रोहन पति-पत्नी की तरह रहने लगे. युवती नाबालिग रहने के बावजूद रोहन के पिता रामदास और संबंधित महिला ने यह शादी कराई और किसी को जानकारी नहीं दी. शादी के बाद रोहन ने पीडिता की इच्छा न रहने के बाद भी उसका लैंगिक शोषण किया. साथ ही रोहन, उसके पिता और महिला पीडिता के साथ गालीगलौज कर मारपीट करते थे. पीडिता की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (एम), 351 (2), 115 (2) व पोक्सों की धारा 4, 6, 21 तथा बालविवाह प्रतिबंध अधिनियम की धारा 9, 10 के तहत मामला दर्ज किया है.