-
अंजनगांव सुर्जी, मंगरुल दस्तगीर, दर्यापुर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि. 9 – पुलिस विभाग व्दारा चोरों के खिलाफ हर संभव प्रयास किये जा रहे है. इसके बाद भी शहर समेत जिलेभर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आज भी जिले के अंजनगांव सुर्जी, मंगरुल दस्तगीर और दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र में तीन जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने करीब 2 लाख 6 हजार 150 रुपए का माल चुरा लिया.
वसीउल्ला खां शफी उल्ला खां (41, नौगजी प्लॉट, अंजनगांव सुर्जी) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में वे प्रदीप देशमुख के कृषि केंद्र में मजदूर के रुप में काम करते है. शिकायत 9 बजे कृषि केंद्र खोलने के लिए वसीउल्ला खां व दिलीप येवकार गये. दुकान खोली, दिनभर दुकान में ग्राहकी की. हिवरखेड से पिकअप वाहन खरीदना था, इसके लिए चंपालाल सराफा दुकान से 25 ग्राम सोना बेचा. गाडी के 37 हजार, पास के 15 हजार व दुकान के 29 हजार 300 रुपए ऐसे 1 लाख 77 हजार 300 रुपए दुकान में रखे. कल 8 अक्तूबर की 12 बजे दुकान के लॉकर में रखे 1 लाख 38 हजार रुपए लेकर जाने के लिए दुकान खोलने आया तब शिकायतकर्ता को दुकान के शटर के दोनों ताले टूटे हुए दिखाई दिये. दुकान में रखे 1 लाख 77 हजार 300 रुपए किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिए.
इसी तरह साहबराव रामकृष्ण दलाल (72, ग्राम येरली) ने मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे किराना दुकान का शटर बंद कर भवानी माता मंदिर में भोजन करने गया. भोजन कर वापस लौटते समय शिकायतकर्ता व एक साथी निलकंठ मारोती पाचघरे उनकी दुकान पहुंच गए तब उन्हें दुकान का शटर खुला हुआ दिखाई दिया. दुकान के पास जाते समय आरोपी अजय उत्तम वाघधरे (19, येरला) दुकान से बाहर भागते हुआ दिखाई दिया. साहबराव ने दुकान में जाकर देखा ता बिक्री के 18 हजार रुपए गायब थे. आरोपी अजय वाघधरे 18 हजार रुपए लेकर भाग गया.
ऐसे ही संदीप महादेव गुड (27, शिंगणवाडी) ने बताया कि वह स्कूल बस चलाने का काम करते है. लॉकडाउन के कारण बस बंद होने की वजह से बस का काम कराने लिए दोस्त के साथ दर्यापुर आये थे. वहां खडे रहते वक्त आरोपी संतोष तोंडे, अन्नु उर्फ सरफोद्दीन व एक अज्ञात व्यक्ति (तीनों, साप्ताहिक बाजार, बनोसा) उनके पास आये. उसमें से आरोपी अन्नु गलाभेंट किया, उसके बाद तीनों आरोपी वहां से निकल गए. इसके पश्चात संदीप ने अपना जेब देखा तो जेब में रखा 6 हजार रुपए का मोबाइल व 1 हजार 850 रुपए नगद गायब थे. इन सभी शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.