* एक आरोपी हत्या के प्रयास के अपराध में फरार था
* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.1 – सरेराह लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लूटेेरे गिरफ्तार कर लिये गए. आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, चोरी का मोबाइल ऐसे 68 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है. आरोपी संकेत गजभिये, प्रज्वल कैथवास और आयुष मेश्राम के खिलाफ लोणी पुलिस थाने में लूटपाट के अपराध दर्ज है. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने यह कार्रवाई की. आयुष मेश्राम पर हत्या करने के प्रयास का अपराध दर्ज है. फरार आरोपी की नांदगांव खंडेश्वर पुलिस को तलाश थी.
संकेत अरविंद गजभिये (22, मिलचाल, नई बस्ती बडनेरा), प्रज्वल संजय कैथवास (20, भगतसिंग चौक, पुरानी बस्ती बडनेरा) आयुष नरेश मेश्राम (22, एसबीआई कॉलोनी, नई बस्ती बडनेरा) यह गिरफ्तार किये गए तीनों कुख्यात लूटेरों के नाम है. तीनों आरोपियों के खिलाफ लोणी पुलिस थाने में दफा 394, 34 के तहत अपराध दर्ज था. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल को आरोपियों की तलाश थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, वह लूटपाट की घटना को संकेत ने उसेक साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है. अब पुलिस ने संकेत को बडनेरा रेलवे स्टेशन के पास वाइन शॉप के समीप धरदबोचा. पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. जब पुलिस ने कडी पूछताछ की, तो उसने उसके साथ ही प्रज्वल कैथवास, आयुष मेश्राम के साथ मिलकर लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर चाकू की नोक पर उसके पास से डिजल की कैन, एक मोबाइल और 100 रुपए लेकर भाग गए थे. तब संकेत के दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया और 68 हजार रुपए का माल बरामद किया. तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए लोणी पुलिस के हवाले किया. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र में आयुष मेश्राम ने हत्या करने का प्रयास किया था. वहां उसपर दफा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज है. इसकी जानकारी नांदगांव पुलिस को दी गई. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक संजय शिंदे, काँस्टेबल त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सैयद अजमत, निलेश डांगोरे, अमोल केंद्रे, कमलेश पाचपौर के दल ने की.