अमरावतीमुख्य समाचार

देसी कट्टा सहित तीन राऊंड जब्त

अपराध शाखा टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.१६- अपराध शाखा की टीम ने शहर के पैराडाईज कॉलोनी में एक युवक के पास से देसी कट्टा मैग्जीन सहित तीन राऊंड जब्त किया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार शहर में देसी कट्टा लगातार पाए जा रहे है. देसी कट्टे आखिर कहां से आ रहे है. यह फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा की टीम लगातार देसी कट्टे पकड़ रही है. दो दिन पहले अपराध शाखा की टीम ने वलगांव रोड के फरीद नगर में रहनवाले युवक सैय्यद वसीम सैय्य नूर के पास से देसी कट्टा व १२ राऊंड जब्त किए गए. पुलिस कस्टडी में लेने के बाद आरोपी ने जानकारी दी. इसके बाद आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मंगलवार १६ मार्च को पैराडाईज कॉलोनी में रहनेवाले मोहम्मद आसीम उर्फ लड्डू मोहम्मद इद्रीस के पास से देसी कट्टा मैग्जीन सहित तीन राऊंड जब्त किए गए.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर, पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, पुलिस कर्मचारी राजेश राठोड, नीलेश जुनघरे, दीपक दुबे, गजानन ढेवले, सैय्यद इमरान, चेतन कराडे ने की.

Back to top button