मुख्य समाचारविदर्भ
अल्ट्राटेक कॉलोनी के गड्ढे में डूबकर तीन शालेय छात्रों की मौत
तीनों की उम्र 10-10 वर्ष, कक्षा चौथी के छात्र थे तीनों
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/chan.jpg?x10455)
चंद्रपुर/ दि.27 – समीपस्थ आवालपुर में अल्ट्राटेक कॉलोनी के पास अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी व्दारा बनाए गए गड्ढे के पानी में डूब जाने की वजह से तीन शालेय विद्यार्थियों की मौत हो गई. इन तीनों विद्यार्थियों के शव आज सुबह बरामद हुए. साथ ही गड्ढे के पास इन तीनों बच्चों के कपडे बरामद से अंदाजा लगाया गया कि, संभवत: यह तीनों ही बच्चे कल गणतंत्र दिवस का अवकाश रहने के चलते तैरने के लिहाज से इस गड्ढे में उतरें होंगे. जिसमें डूब जाने की वजह से उनकी मौत हो गई.
तीनों बच्चों की शिनाख्त अल्ट्राटेक कंपनी कॉलोनी निवासी दर्शन शंकर बशाशंकर, पारस सचिन गोवारदीपे व अर्जुन सुनील सिंह के तौर पर हुई है. तीनों बच्चों की उम्र 10 वर्ष के आसपास है, जो आवालपुर में ही स्थित आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में कक्षा चौथी के छात्र थे.