अमरावतीमुख्य समाचार

मांडवा झोपडपट्टी में जानलेवा हमले में तीन गंभीर

6 आरोपियों पर केस दर्ज

अमरावती/ दि. 13- गाडगेनगर थाना क्षेत्र के मांडवा झोपडपट्टी संत कबीर नगर के संगम महिला बचत गट में सोमवार दोपहर 4 बजे प्राणघातक हमले में तीन लोगों के गंभीर घायल होने का समाचार है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जिसमें पिता-पुत्र और चचेराभाई शामिल हैं. पुलिस ने कुमार आलोक लखन जेधे की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपियों में अंकुश निखरे, सुजल निखरे, सुरेश निखरे और उनके तीन साथी शामिल हैं. आरोपी अचानक वहां आए और घटना को अंजाम देकर बाइक व ट्रक लेकर भाग गये.
* ट्रक लाया आंग पर
आलोक जेधे की शिकायत के अनुसार वह उपरोक्त घटनास्थल के पास से किसी काम के जा रहा था. अचानक एक ट्रक उसके आंग पर आया. वह संभल गया. बाल-बाल बचा. उसने ट्रक चालक से देखकर वाहन चलाने कहा तो चालक ने गाली गलौच शुरू कर दी. उसका नाम अंकुश निखरे रहने का फिर्यादी को पता था. निखरे ने जेधे की बाइक से चाबी निकाल ली. चाबी लौटाने की कहने पर उसने उसे मारना शुरू कर दिया. ट्रक से लोहे का रॉड निकाल लिया. उससे पीटा. आलोक के पिता लखन जेथे के आने पर उन पर भी हमला किया. सिर पर घाव लगा है. हाथ ही अंगुलियां फैक्चर हो गई है. पैर में भी चोट है. पिता और चचेरे भाई को भी काफी मार लगा है. उसकी जबानी रिपोर्ट पर गाडगेनगर पुलिस ने आरोपी निखरे और उसके साथियों के विरूध्द दफा 307, 326, 143, 144, 147, 148 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button